Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि जी ने ग्लेशियर टूटने व बादल फटने से मची तबाही के कारण कहाँ संत समाज व अखाड़ों में शोक की लहर है

।।श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्।।

आज चमोली जिले में नंदा देवी गलेशियर टूटने व बादल(Glacier Burst-7 Feb 2021) फटने से मची तबाही से हुई जनहानि से संत समाज व अखाड़ों में शोक की लहर दौड़ गयी है। इस भयानक आपदा में हुई जनहानि व नुकसान को कम करने तथा प्रदेश की शांति व सुरक्षा के लिए श्री मायादेवी में जूना अखाड़े के अन्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के संयोजन में शांति यज्ञ किया गया,

श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज:-

मायादेवी मन्दिर,श्री आनंद भैरव मन्दिर,दुःखहरण हनुमान मन्दिर बिड़लाघाट,मौजगिरि मन्दिर प्रयागराज,भवनाथ मन्दिर जूनागढ़,नीलगंगा नासिक व अन्य सभी मन्दिरों में विशेष पूजा अर्चना व हवन हुई श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज इस आपदा की घड़ी में प्रदेश सरकार व प्रशासन को सभी अखाड़ो की ओर से हर सम्भव सहायता व सहयोग दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि हम सभी प्रशासन तथा सरकार के साथ है।

उन्होने इस आपदा में हताहत हुये लोगों की आत्मा की शांति तथा उनके परिजनों को इस दारूण कष्ट को सहने की शाक्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की

श्रीमहन्त विद्यानंद सरस्वती जी महाराज:- अखाड़े के अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानंद सरस्वती जी महाराज ने इस संकट की घड़ी में सभी पीड़ित परिवारों को धैर्य रखने तथा इसका मुकाबला करने के लिए ईश्वर से साहस प्रदान करने की कामना की।

मायादेवी प्रांगण में शांतियज्ञ:-

मायादेवी प्रांगण में शांतियज्ञ में अखाड़े के सभी प्रमुख पदाधिकारियों पूर्व सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज व श्रीमहन्त उमाशंकर भारती महाराज,सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज,श्रीमहंत महेशपुरी जी महाराज,श्रीमहन्त गणपत गिरि जी महाराज,श्रीमहन्त शेलैन्द्र गिरि जी महाराज,अष्टकौशल श्रीमहन्त संध्यागिरि जी ,श्रीमहन्त शिवानंद सरस्वती जी ,निर्माण सचिव श्रीमहन्त शैलजा गिरि जी ,कोठारी लालभारती जी ,कारोबारी महन्त महादेवानंद गिरि जी ,पुजारी महन्त परमानंद गिरि जी,थानापति नीलकंठ गिरि जी,थानापति विवेकपुरी जी,आजाद गिरि जी सहित आदि कई संतो महंतो व नागा सन्यासियों ने भाग लिया।

श्रीमहन्त नारायण गिरि जी ने चमोली उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा पे क्या कहाँ :-

चमोली उत्तराखंड प्राकृतिक आपदा

हर हर महादेव

अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव.

श्रीमहन्त नारायण गिरि जी

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश

Add Your Comment