Back to all Post

श्री सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मन्दिर में गुरु पूर्णिमा कि बधाई देने के लिए लगी भक्तों कि भीड़-गुरुदेव महन्त नारायण गिरि महाराज

*श्री सिद्धपीठ दूधेश्वर नाथ मन्दिर में गुरु पूर्णिमा कि बधाई देने के लिए लगी भक्तों कि भीड़* 
गाजियाबाद स्थित श्री दुधेश्वर नाथ मन्दिर मे गुरु पूणिमा मनाई गई। मन्दिर की मठाधिपति श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के  द्वारा प्रातःकाल 5 बजे से ही वेदपीठ के आचार्यों एवं छात्राओं द्वारा मन्त्रोच्चारण के साथ बह्मलीन कैलाशवासी संतो को पुष्प द्वारा समाधि पुजन व गुरु दत्तात्रेय भगवान् के चरण पादुका पुजन साथ श्री भगवान् दुधेश्वर का अभिषेक किया गया एवं गौमाता पुजन किया गया इस पावन अवसर पर शिष्यों ने पूय गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज को गुरू रूप मे पूजन कर गुरू कि वंदना कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं गुरू शिष्य परम्परा को आगे बढाया जिसके के लिए सवेरे ही भक्तों का सैलाब उमड पडा बुधवार सुबह से ही मन्दिर परिसर मे भक्तों कि चहल पहल शुरू हो गई।

मन्दिर परिसर को पुरे रगं बिरंगी लाईटे एवं गुब्बारे ,फूल मालाओ द्धारा सजाया गया इस अवसर पर पूज्य गुरुदेव ने गुरु कि महिमा को बताते हुए कहा कि गुरू ही भक्तों को सच्चा मार्ग दिखाने मे सक्षम है गुरू का स्थान भगवान से भी बडा होता है जैसे कि बिना बादल बारिश नही होती है वैसे ही बिना गुरू प्रभु से मिलना सम्भव नही है गुरू के स्थान की  ऋषि वेद व्यास जी के जन्म जयंती के रूप में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है वैदिक सनातन धर्म मे  वेदव्यास ऋषि के रूप में वेद सबसे बड़े ऋषि है बिना ज्ञान के भक्ति प्राप्ति नही हो सकती है। इस अवसर पर एस आर सुथार ने बताया कि एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया

जिसमे सैकडो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया गया इस मौके पर धर्मपाल गर्ग अध्यक्ष मन्दिर विकास, देवी मंदिर के महंत गिरीशान्दगिरि जी महाराज , अनुज धर्म गर्ग उपाध्यक्ष मंदिर विकास समिति, महंत कन्हैया गिरी जी महाराज भैरव मंदिर, महंत ताड़केश्वर गिरि मेरठ, महंत साध्वी कैलाश गिरी जी महाराज हर नंदेश्वर मंदिर,महंत विजयगिरि जी महाराज शिव मंदिर पटेल नगर, दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं‌समस्त सदस्यों ने पूजन किया साथ ही अमित वाल्मीकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी भाजपा, संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष बीजेपी, प्रदीप चौहान सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष, राजीव शर्मा पार्षद, पार्षद जाकिर सैफी ,गौरव गर्ग जी ,राज कौशिक वरिष्ठ पत्रकार, तोशिक कर्दम पत्रकार, राजकुमार राणा प्रधान संपादक एकता ज्योति, बीके शर्मा, गंगा सिंह राठौड़ अध्यक्ष प्रवासी महासंघ दिल्ली, यथार्थ शर्मा, शिवम गिरी पत्रकार, विजय मित्तल,अमूल वरिष्ठ, सुभाष बजरंगी, कामेश्वर त्यागी उत्तर प्रदेश के संयोजक, सतीश बजरंगी आचार्य लक्ष्मीकांत, आचार्य तोयराज उपाध्याय , विकास पांडे नित्यानंद, मिश्रीमल दिल्ली ,अशोकानन्द गिरि जी महाराज कानपुर,अजय चौपड़ा,आदि सैकड़ों भक्तों ने प्रातः काल से ही गुरू पूजन मे भाग लिया एवं सैकड़ों भक्तों सोशल मीडिया एवं टेलीफोन द्वारा बधाई एवं शुभकामना दी गई,आज हजारों भक्तों ने दूधेश्वर मन्दिर आकर पूज्य गुरुदेव का गुरू पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया, सायंकाल देवी मन्दिर जाकर सुन्दरकांड पाठ में भाग लिया महन्त गिरिशानन्द गिरि जी महाराज ने पूज्य गुरुदेव का सम्मान किया ,साथ ही दूधेश्वर वेद विद्यालय में विल्वपत्र का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण के लिये भक्तों को प्रेरित किया।

              हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment