Back to all Post

श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार 27 फरवरी से 27 अप्रैल 2 माहिने तक कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड में चलेगा

जय दूधेश्वर महादेव

।।श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार।।!!

27 फरवरी से 27 अप्रैल 2021 कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड मे अन्नपूर्णा भण्डार चलेगा। श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार- श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के द्वारा हर कुम्भ मेला मे सन्त सेवा भक्त सेवा के अन्नपूर्णा भण्डार चलता है। और आज इसका अन्नक्षेत्र भण्डार एक निरिक्षण किया गया।

भण्डारे के स्थान का निरिक्षण किया:-

27 फरवरी से 27 अप्रैल 2021 कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड मे अन्नपूर्णा भण्डार स्थान का अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महामंत्री और अन्य महानुभावों द्वारा निरीक्षण किया गया। उनकी सूची इस प्रकार है..

  • श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,
  • सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज,
  • सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज ,
  • वर्तमान जूना अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज,
  • उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज,
  • सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज,
  • अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद
  • सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,
  • सचिव श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज ,
  • थानापति नीलकंठ गिरि जी ,
  • तूफान गिरि जी

ललितारापुल विरला घाट:-

ललितारापुल विरला घाट लम्बे हनुमान जी मन्दिर ,हरिद्वार 27 फरवरी को श्रीमहन्त गौरी गिरि जी महाराज ब्रह्मलीन श्रीमहन्त राम गिरि जी महाराज ,के पुण्य स्मृति मे श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार जो कि हर कुम्भ मेला मे सन्त सेवा भक्त सेवा के अन्नक्षेत्र भण्डार चलता है .

2 माहिने तक भण्डारा चलेगा:-

इस बार 27 फरवरी से 27 अप्रैल जिसमे रोज 500 व्यक्ति भोजन पायेंगे ,जिसमे कि मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग व समस्त दूधेश्वर भक्ते के सहयोग से अन्नपूर्णा भण्डार चलेगा .

जिसमे कुम्भ मेला मे आने वाले श्रद्धालुओं की व्यवस्था रहेगी ,हमारे श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी के संरक्षण मे श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के अध्यक्षता मे माघ पूर्णिमा 27फरवरी को प्रारम्भ हो रहा है ,आप सभी का कुम्भ मेला हरिद्वार मे हार्दिक स्वागत है ;-

स्थान:-

श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार ,लालितारा पुल लम्बे हनुमान हरिद्वार उत्तराखण्ड मे रहेगा

व्यवस्था ;-श्रीमहन्त कन्हैया गिरि जी ,महन्त विजय गिरि जी ,वृन्दावन मण्डल की श्रीमहन्त विष्णु प्रिया गिरि जी ,सहित समस्त दूधेश्वर स्वयंसेवकों के व्यवस्था मे भण्डारा चलेगा ।

श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराजsandesh Kumbh Mela 2021

हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्मा

श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • Mahesh Tyagi
    February 19, 2021

    जय हो गुरूजी महाराज जी कि

Add Your Comment