Back to all Post

हरिद्वार महाकुम्भ के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की धर्म ध्वजा श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर

श्रीगुरु दत्तात्रेय विजय तेतराम्

आज हरिद्वार महाकुम्भ के लिए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की धर्म ध्वजा श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर यति सम्राट अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज की उपस्थिति  में स्थापित की गई |

धर्म ध्वजा स्थापना के अवसर पर पूज्य शंकराचार्य भगवान ने कहा कि धर्म ध्वजा सनातन धर्मावलम्बियों के एकता का प्रतीक है, इसका बहुत धार्मिक एवम् वैज्ञानिक महत्व है | धर्म ध्वजा में अंकित स्वास्तिक का चिन्ह प्रथम पूज्य भगवान गणपति महाराज का प्रतीक है |

Also Read About:- श्री महंत नारायण गिरी जी

इस अवसर पर श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त  हरि गिरि जी महाराज, सभापति श्री महन्त प्रेम गिरि जी महाराज, उपाध्यक्ष श्री महन्त  विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री महन्त नारायण गिरि जी महाराज, महन्त  रविन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज, महन्त  देवानन्द सरस्वती जी महाराज, महानिर्वाणी अखाड़ा के महासचिव महन्त  रविन्द्रपुरी जी महाराज सहित हजारों की संख्या में भिन्न-भिन्न अखाड़ों के महामण्डलेश्वर, श्रीमहन्त, सन्यासी, श्रद्धालु उपस्थित थे |

श्रीमहंत नारायण गिरि 

राष्ट्रीय प्रवक्ता

श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा

Add Your Comment