Back to all Post

समष्टी भण्डारा व सन्त पुकार 27 फरवरी से 27अप्रैल तक अन्नपूर्णा भण्डार अन्नक्षेत्र प्रारम्भ हुआ

!!श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्!!

!!समष्टी भण्डारा व सन्त पुकार !!आज कुम्भ मेला 2021मे श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार ललितारापुल बडे हनुमानजी के पास हरिद्वार उत्तराखंड मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षण मे “”श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार””का समष्टी भण्डारा के साथ दो माह तक 27 फरवरी से 27अप्रैल.तक अन्नपूर्णा भण्डार अन्नक्षेत्र प्रारम्भ हुआ.

जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज:-

जिसकी अध्यक्षता जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज ने किया ,मुख्य अतिथि एवं दिशानिर्देश श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखाडा परिषद् अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा से भण्डारा प्रारम्भ हुआ.

श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार:-

श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार का आरम्भ श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के प्रयास से हुआ जिसमे दूधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से भण्डारा प्रारम्भ हुआ,

प्रतिवर्ष श्री दूधेश्वर मठ मे ब्रह्मलीन समाधी वाले सिद्ध गुरूमुर्तियो की पुण्यस्मृति मे भण्डारे का आयोजन करते है जो कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये नही हो पाया था तो हमने समष्टी भण्डारे का आयोजन किया ,

जूना अखाड़ा की बैठक:-

श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार (कैम्प) मे प्रातःकाल 9बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक जूना अखाड़ा की बैठक हुई ,जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सभापतियो ने की सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज ,सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज,वर्तमान सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ने किया सचांलन श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज ने किया बैठक मे 13 मढी के श्रीमहन्त गणपत गिरि जी की सैक्रेटरी के लिये पुकार मोहन गिरि जी के समाने पर हुई

मतापंच के श्रीमहन्त 16 मढी आनन्द पुरी जी,श्रीमहन्त भोलापुरी जी की पुकार हुई ,प्रचार मंत्री श्रीमहन्त राजू गिरि जी झांसी वालो की पुकार हुई ,

सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर:-

आज प्रातःकाल आचार्य महमण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरि जी महाराज ने सिद्ध पीठ माया देवी मंदिर मे पूजन किया ,आनन्द भैरव मंदिर मे पूजन किया गुरू भगवान दत्तात्रेयो जी के चरण पादुका पर पुकार हुई

500 सन्तो की उपस्थित:-

दतोपरान्त श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार समष्टी भण्डारा मे सभी सन्त समाज करीब 500 सन्तो की उपस्थित हुई ,भण्डारे मे उपस्थित सन्तो मे सभापति श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज, सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज ,वर्तमान सभापति अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज,श्रीमहन्त मछन्दर पुरी जी महाराज ,श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज,श्रीमहन्त शिवानन्द सरस्वती जी महाराज,सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज, रमतापंच के श्रीमहन्त भल्ले गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त प्रचार गिरि जी महाराज ,प्रचार मंत्री श्रीमहन्त राजू गिरि जी झांसी ,श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज ,श्रीमहन्त पूरण गिरि जी महाराज सहित जूना अखाड़ा के समस्त पदाधिकारीयो की उपस्थिति मे समष्टी भण्डारा सम्पन्न हुआ साथ ही श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के पूर्ण प्रयास से व दूधेश्वर गण धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से श्री दूधेश्वर अन्नपूर्णा भण्डार दो महिने तक के लिये सन्तो की सेवा के लिये प्रारम्भ हो चुका है

जो कि 27 अप्रैल 2021 तक चलने वाला है ,भण्डारे की व्यवस्था महाराज श्री के शिष्य महन्त कन्हैया गिरि जी ,वृन्दावन मण्डल के महन्त विष्णु प्रिया गिरि जी , महन्त गिरिशानन्द गिरि जी ,महन्त विजय गिरि जी सहित समस्त दूधेश्वर स्वयसेवक सन्तो की सेवा मे उपस्थित है ।

हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्मा

श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर

गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment