Back to all Post

हेलमेट मानव जीवन को बचाने का कार्य करता- रावल किशनसिंह

जसोलधाम के स्थानीय सहयोग से तिलवाड़ा व बोरावास में छात्रों को किए हेलमेट वितरण

तिलवाड़ा- हेलमेट बाइक चालकों को कई तरह के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाता है। हेलमेट पहनने के जीवन में कई फायदे हैं। पुलिस हेलमेट की चेकिंग सिर्फ चालान के लिए ही नहीं करती। बल्कि मानव जीवन को बचाने के लिए करती है। क्योंकि हेलमेट आपकी जान को बचाता है। ये बात श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह जसोल ने तिलवाड़ा व बोरावास में जसोलधाम के स्थानीय सहयोग एवं हीरो मोटो कॉर्प सीएसआर के साथ साझेदारी में इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन की एक कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत जिला स्तरीय हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हेलमेट लगाना अनिवार्य है। यह मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आवश्यक और आपकी जान बचाने के लिए जरूरी भी है, इसलिए हेलमेट को सिर का बोझ न समझें और वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें।

दिल्ली एनसीआर संत महामण्डल अध्यक्ष तथा पंच दशनाम जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् दूधेश्वर महादेव मठ गाजियाबाद श्रीमहंत नारायण गिरी जी महाराज एवम् श्री गणेशपूरी जी महाराज वरिया मठ के पावन सानिध्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलवाड़ा में 30 व राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बोरावास में 20 छात्रों को निःशुल्क हेलमेट वितरण कर जीवन बचाने का कार्य किया। नारायणगिरी महाराज ने कहा कि तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं। सड़क पर वाहन चलाते समय यह ध्यान रखें कि आपका परिवार घर में आप की प्रतीक्षा कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्थानों का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत करना है। मन्दिर संस्थान समिति सदस्य कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह जसोल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा मौते बाइक चालकों की ही होती हैं।

इनमें भी अधिकांश की मौतों का कारण सिर में लगी गंभीर चोटे हैं। ऐसा सिर्फ और सिर्फ हेलमेट के अभाव में होता है। इस कारण आप हेलमेट का उपयोग नियमित करते हुए अपना स्वयं का जीवन बचाए ओर ओरो को भी हेलमेट पहनने को लेकर प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हेड इंजरी फाउंडेशन एवम जोधपुर पूर्व महाराजा गजसिंह साहब का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं की आप श्री की दूरगामी सोच मानव जीवन को बचाने में अहम कड़ी होगी। और हादसे में जिन परिवारों के चिराग बुझते है उन्हें रोका जा सकता है। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बोरावास संस्था प्रधान जितेंद्रसिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिलवाड़ा वरिष्ट अध्यापक हनुमानराम देवासी, रविकांत शर्मा एवम् समाजसेवी सोहनसिंह मकवाना, उकाराम, बाबूलाल माली, सुजानसिंह, मांगीलाल संत, रोशनखां, शंकरराम मेघवाल, सोमसिंह वानर सहित ग्राम पंचायत तिलवाड़ा के ग्रामवासी मौजूद रहे।

Add Your Comment