Back to all Post

गाजियाबादः सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा

गाजियाबादः सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। मंदिर को लाइटों, झालरों आदि से भव्य रूप से सजाया जाएगा। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमंहत नारायण गिरि ने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।

भगवान का प्रकटोत्सव रात्रि 12 बजे मनाया जाएगा। भगवान के प्रकटोत्सव के समय भगवान की भव्य आरती होगी और उसके बाद प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने शहर के सभी निवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई देते हुए कहा कि वे 19 अगस्त 2022 को मंदिर आएं और भगवान के दर्शन लाभ प्राप्त करें। #janmashtami kab hai

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि भगवान कृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए पृथ्वी पर अवतार लिया और अपनी लीलाओं से अधर्म व अत्याचार के सामने कभी भी ना झुकने और उसका डटकर मुकाबल कर उसे खत्म करने का संदेश दिया।

जन्माष्टमी का उत्सव(janmashtmi ka utsav):-

जन्माष्टमी का उत्सव केवल भारत में ही नहीं जो बल्कि पुरे विश्व में जहा भी कृष्ण भक्त है वह भी इसे पूरी आस्था, श्रद्धा और आनंद के साथ मनाते हैं. श्री कृष्ण जी का अवतार भाद्र माह(अगस्त ) की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यरात्रि में हुआ था। उस समय रोहिणी नक्षत्र भी था। उनका जन्म मथुरा में कंस के जेल में हुआ था। तब से हर वर्ष इस तिथि को जन्माष्टमी या  श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के रूप में मानते है।

कहते है आज भी इस तिथि को उनका प्राकट्य होता है लेकिन भक्तो को ह्रदय में जिसमे भक्ति( प्रेम) का वास् होता है। भगवान कृष्ण की मनमोहक छवि देखने के लिए दूर दूर से श्रध्दालु आज के दिन मथुरा पहुंचते हैं. इस दिन मंदिरों को सजाया जाता है. जन्माष्टमी के दिन स्त्री और पुरुष 12 बजे तक व्रत रखते हैं.

janmashtami wishes 2022

मथुरा-वृंदावन-गोकुल की जन्माष्टमी महा  महोत्सव विश्वप्रसिद्द है 

कृष्ण जन्माष्टमी का क्या महत्व है?(What is the significance of Krishna Janmashtami?)

कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बहुत ही खास है क्युकी इस दिन श्री विष्णु भगवान के 21 वे अवतार का जन्म हुआ था जिसे सभी श्री कृष्णा भगवान के रूप में जानते है। कहते है इस दिन श्रद्धा भक्ति जिस दिल में वास् करती है उनके मन रुपी आंगन में श्री कृष्णा का जन्म होता  है। ये महा उत्सव होता है जो सबके जीवन में आनंद की वर्षा कर देता है।

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया।

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं…….

मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,

करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है।

पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,

बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा है।

कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Add Your Comment