Back to all Post

आज हरिद्वार में श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा(Juna Akhada) तथा अग्नि अखाडे की पेशवाई

पेशवाई पाण्डेवाला ज्वालापुर से:-

श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा तथा अग्नि अखाडे की पेशवाई पाण्डेवाला ज्वालापुर से निकलेगी और जूना अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी। इसके साथ ही कुम्भ मेला 2021 विधिवत प्रारम्भ हो जायेगा। पंच परमेश्वर रमता पंच कारोबार,कोठार के साथ साथ सारी व्यवस्थाएं संभाल लेंगे।

जूना तथा अग्नि दोनो ही अखाडो द्वारा पेशवाई:-

जूना तथा अग्नि दोनो ही अखाडो द्वारा पेशवाई की जोरदार तैयारियाॅ की जा रही है। जूना अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया जूना अखाड़े की पेशवाई में हजारो नागा सन्यासी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 50 चाॅदी के हौदे जिन पर महामण्डलेश्वर,श्रीमहंत व वरिष्ठ संत विराजमान होंगे। 10बैण्ड,10घोड़े व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली कलाकारों की टोलियाॅ होगी जिनमें स्थानीय कलाकारों के अलावा बाहर के भी कलाकार होंगे।

श्रीमहंत महेशपुरी ने बताया पेशवाई मे सबसे आगे जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद जी महाराज का भव्य रथ होगा,उनके पीछे अन्य महामण्डलेश्वर होंगे। जूना अखाड़े के पीछे अग्नि अखाडा दृचलेगा,जिसका नेतृत्व आचार्य महामण्उलेश्वर ब्रहमनिष्ठ स्वामी रामकृष्णानंद जी महाराज करेंगे।

Also read:- जानिए, कुंभ मेले में कितने मत-कितने अखाड़े(Akhada) है? और उनके बारे में सभी जानकारी ?

इन दोनो के पीछे किन्नर अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में किन्नर अखाड़ा चलेगा। अग्नि अखाड़े के श्रीमहंत साधनानंद महाराज ने बताया उनके अखाड़े की पेशवाई में महामण्डलेश्वर तथा श्रीमहंतो की दस चाॅदी की पालकियाॅ हौंदे होगे। बैण्ड बाजो के अतिरिक्त घोड़े व दर्जनों वाहन होगे।

Add Your Comment