Back to all Post

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 108 शिवलिंग एवं माता बगलामुखी की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बाबा वनखंडी नाथ महादेव मन्दिर

जय दूधेश्वर महादेव 
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 108 शिवलिंग एवं माता बगलामुखी की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बाबा वनखंडी नाथ महादेव मन्दिर जोगी नवादा बरेली में आज मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा हुई ,जिसमें कि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्षता एवं दिशा निर्देश में बहुत ही विशाल भव्य मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई ,एवं कार्यक्रम अभी 9अगस्त तक चलने वाले हैं जिसमें भजन सन्ध्या ,बरेली नगर भ्रमण ,अखण्ड श्रीराम चरित मानस पाठ , रूद्राभिषेक,मां भगवती का जागरण हवन यज्ञ सन्तों का आशीर्वाद सभा एवं विशाल भण्डारे के साथ 9 अगस्त को कार्यक्रम सम्पन्न होगा

जो कि आज 4 अगस्त को मुर्ति प्राणप्रतिष्ठा से प्रारंभ हो चुका है जिसमें आज सन्तों की पावन उपस्थिति रही महामण्डलेश्वर स्वामी श्री हरि चेतनानन्द जी महाराज हरिद्वार ने शिवपुराण की कथा श्रावण महिने में भगवान महादेव के समक्ष भक्तों को श्रवण करना प्रारम्भ किया ,इस अवसर पर आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं श्री दूधेश्वर पीठ गाजियाबाद के पीठाधीश्वर गादिपति श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज उपस्थिति हुये ,साथ अन्तर्राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,गोपाल रावत जी  वरिष्ठ पत्रकार हरिद्वार, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गिरधारी लाल साहू पप्पू जी ,रेखा आर्य जी कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड, पप्पू जी के सुपुत्र रिंकू जी के आयोजन में कार्यक्रम 5 बजे से 7 बजे शिव कथा श्रवण किया सभी ने , श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा रमतापंच जूना अखाड़ा के प्राचीन मठ बाबा वनखंडी नाथ में अभी निवास कर रहा है ,आज कार्यक्रम में हजारो भक्त गण एवं सन्त समाज उपस्थिति है ।


   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment