जय दूधेश्वर नाथ महादेव
आज महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतपाल खोसला एवं जिलाध्यक्ष मोहित मालिक, गुरमीत सिंह खोसला, अभिनव शर्मा एवं मीडिया प्रभारी तनशील भल्ला ने बाबा दूधेश्वरनाथ का दर्शन किया, समस्त गुरुमूर्तियों को माथा टेक कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा महाराज श्री को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संरक्षक के रूप में विराजित होने के लिए विनम्र निवेदन किया जिसे महाराज श्री ने स्वीकार किया !
Also Read:- श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में पधारने वाले महानुभावों की एक संक्षिप्त सूचि जाने
गौ सेवा संगठन:-
महाराज श्री के आशीर्वाद से महाराणा प्रताप सेना “गौ सेवा संगठन” की स्थापना महाराज श्री के आशीर्वाद एवं दिशा निर्देशन में करेगी !!
महाराज श्री के आशीर्वाद से महाराणा प्रताप सेना “गौ सेवा संगठन” की स्थापना महाराज श्री के आशीर्वाद एवं दिशा निर्देशन में करेगी !!आज महाराणा प्रताप सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतपाल खोसला एवं जिलाध्यक्ष मोहित मालिक, गुरमीत सिंह खोसला, दूधेश्वर भगत मंडल के अध्यक्ष मनीष गिरि, अभिनव शर्मा एवं मीडिया प्रभारी तनशील भल्ला ने बाबा दूधेश्वरनाथ का दर्शन किया, समस्त गुरुमूर्तियों को माथा टेक कर महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा महाराज श्री को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संरक्षक के रूप में विराजित होने के लिए विनम्र निवेदन किया जिसे महाराज श्री ने स्वीकार किया !
AlSO read:- यहाँ जाकर श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के बारे में 5 स्टार रेटिंग देकर अपने भाव लिखे
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश