।।जय दूधेश्वर महादेव।।
गाजियाबाद स्थित सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर मे फाल्गुन की महाशिवरात्रि पर भगवान दूधेश्वर का लाखों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया साथ ही भक्त बम बम हर हर भोले ऊं नमः शिवाय के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया भगवान महादेव को दूध बेलपत्र फूलों से भोले बाबा को पंचामृत से अभिषेक किया एवं अपनी अपनी मन्नत मांगी.
मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष:-
पूज्य गुरुदेव श्री दूधेश्वर मंदिर के श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज एवं मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्म पाल गर्ग एवं गिन्नी गर्ग ने सोमवार 28/फरवरी -1/मार्च को शिव विवाह शिव बारात धूम धाम से की ,
जलाभिषेक:-
तदोपरान्त रात्री 12 बजे पूज्य गुरुदेव ने जलाभिषेक किया तदोपरान्त सभी भक्तों ने जलाभिषेक करना शुरू किया, देर रात से ही लोगों की भारी कतार लगनी शुरू हुई थी , प्रातः काल भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार मोहित जी एवं उनके सहयोगियों ने किया तदोपरान्त भक्तों का पुनः जलाभिषेक प्रारम्भ हुआ,मध्यान्ह 1:35 बजे भगवान दूधेश्वर की धर्म ध्वजा चढ़ाई गई ,3:30 बजे जलहरी (अभिषेक पात्र) भगवान दूधेश्वर के ऊपर पूजन करके स्थापित किया गया , फाल्गुन मास के महाशिवरात्रि से लेकर श्रावण शिवरात्रि तक जलहरी भगवान शिव पर स्थापित रहती है जिससे निरन्तर भगवान के ऊपर जलाभिषेक चलता रहता है श्रावण शिवरात्रि को पुनः जलहरी को अस्थापित किया जायेगा ,
जलहरी का महत्व
महाराज श्री ने बताया कि भगवान शिव ने समुद्र मंथन के सृष्टि की रक्षा के लिये हलाहल रस पान किया था जिससे कंठ में धारण किया था तभी निलकंठ कहलाते उस हलाहल विष के गरमी को शांत रखने के लिये ग्रीष्म ऋतु में निरन्तर जल भगवान भोलेनाथ को चढ़ता रहता है ,
विभिन्न प्रकार फलों के रस:-
सायंकाल 5 बजे भगवान दूधेश्वर का पंचोपचार षोडशोपचार राजोपचार ,पंचगव्य पंचामृत , विभिन्न प्रकार फलों के रस से अभिषेक पूज्य गुरुदेव के साथ धर्मपाल गर्ग जी , गाजियाबाद के जिलाधिकारी जी , दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी ने वैदिक मंत्रों से अभिषेक किया तदोपरान्त विजय मित्तल जी एवं उनकी समस्त समिति के सदस्यों ने भगवान दूधेश्वर का भव्य श्रृंगार किया प्रथम भोग प्रसाद 56 प्रकार के व्यंजनों का धर्मपाल गर्ग जी के ओर से भगवान को अर्पित किया गया , ‘
भगवान दूधेश्वर की महाआरती:-
भगवान दूधेश्वर की महाआरती हुई , 28 फरवरी के रात्री से ही भक्त जलाभिषेक करते रहे जो कि निरन्तर 1/2 मार्च की रात्री 12 बजे तक जलाभिषेक भक्त करते रहे , पूज्य गुरुदेव ने बताया कि पहली बार कोराना कि वजह से दो साल से भक्तों का मंदिर में दर्शन नहीं हो सका इसलिए महाशिवरात्रि पर घंटाघर कोतवाली के आसपास से भी आगे तक लाइन लगी रही.
सुरक्षा संगठन:-
जिसके लिए व्यवस्था में नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डन ,पुलिस प्रशासन के जवान के साथ साथ श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर महादेव मठ मन्दिर समिति ,श्री दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति ,श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति एवं स्वयंसेवकों पुलिस प्रसासन जिला प्रसासन,नगर निगम सफाई व्यवस्था में भक्तों को शान्ति पूर्वक जलाभिषेक करके जाने के लिये निरन्तर सेवा में लगे रहे, भक्तो ने शुभ मुहूर्त में जलाभिषेक किया वह पुलिस की निगरानी में मंदिर प्रशासन द्वारा 32 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में भक्तों ने जलाभिषेक किया गया एवम कंट्रोल रूम में बैठकर मंदिर परिसर की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखी गई।
इस अवसर गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं उनकी पत्नी ने भी शिवरात्रि पर रुद्राभिषेक किया एवं भाजपा राज्य सांसद अनिल अग्रवाल, एसएसपी गाजियाबाद पवन कुमार, sdm सिटी विपिन कुमार पुर्व मेयर आशु वर्मा, sp सिटी निपुण अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ,सीओ स्वतंत्र देव सिंह, भाजपा नेता मयंक गोयल, पंडित महेश चंद्र वरिष्ठ लाल बाबा मंदिर, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार , जी एस टी कमिश्नर शिव आसरे सिंह जी , राष्ट्रीय कवि राज कौशिक जी ,कांग्रेस नेता महिला आयोग उपाध्यक्ष सुषमा सिंह जी राज्य मंत्री,सुशांत गोयल, पार्षद जाकिर अली सैफी आदि एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों ने जलाभिषेक किया
महाशिवरात्रि के पर्व पर विशेष सजावट की जिसमें रंग बिरंगी लाईटों द्वारा सजाया गया सायंकाल भव्य श्रृंगार भगवान महाकाल के रूप में हुआ , जलाभिषेक सोमवार रात्री 12 बजे लेकर मंगलवार की रात्रि तक निरन्तर चला , दुधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी द्वारा मंदिर को दुल्हन कि तरह सजाया गया। एवं महाशिवरात्रि पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया आदि कि मौजूदगी में अभिषेक किया गया ।इस अवसर पर ,अनिल अग्रवाल,अनुज धर्मपाल गर्ग जी ,रमेश मंगल जी , मन्दिर विकास समिति के सदस्य विजय सिंघल,चौकी प्रभारी बाबु राम , दूधेश्वर मन्दिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार , पुनीत पावा आदि सैकड़ों स्वयंसेवकों ने श्रद्धालुओं की व्यवस्था में सेवा किया इस वर्ष लाखों भक्तों ने भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया , महाशिवरात्रि महामहोत्सव नेम धाम से बहुत भव्य एवं विशाल लाखों भक्तों के जलाभिषेक के साथ पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ,जिसमें पूज्य गुरुदेव एवं धर्मपाल गर्ग जी पुलिस प्रसासनिक अधिकारी , जिला प्रशासनिक अधिकारी एवं सिविल डिफेंस , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया सभी भगवान दूधेश्वर का प्रसाद भेंट करके आशीर्वाद दिया प्रसासन को पूर्ण सहयोग के लिये साधुवाद दिया ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Jay ho 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏