Back to all Post

श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 2022 नवम् दिवस भगवान श्री गणेश के”भालचन्द्र”स्वारूप का पूजन

जय दूधेश्वर महादेव
आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में श्री दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव का भव्य उत्सव चल रहा है जिसमें आज नवम्  स्वरूप भगवान भालचन्द्र स्वारूप  का अभिषेक पूजन किया गया ,      

“”     भालचंद्र का अर्थ है, जिनके मस्तक पर चंद्रमा सुशोभित है। गणेश जी के इस स्वरूप के बारे में गणेश पुराण में एक कथा है, एक बार चंद्रमा ने आदिदेव गणपति का उपहास किया, जिससे गणेश जी ने उन्हें शाप दे दिया कि तुम किसी के देखने योग्य नहीं रह जाओगे। देवगणों के अनुरोध पर गणेश जी ने अपने शाप को सिर्फ भाद्रपद मास की शुक्लपक्ष चतुर्थी तक सीमित कर दिया। गणेश जी ने कहा – केवल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को तुम अदर्शनीय रहोगे, जबकि प्रत्येक मास की कृष्णपक्ष चतुर्थी को तुम्हारा मेरे साथ पूजन होगा। तुम मेरे ललाट पर स्थित रहोगे। इस प्रकार गजानन मस्तक पर चंद्रमा धारण कर भालचंद्र बन गए।गणेश जी के भालचंद्र स्वरूप के पीछे छिपे संदेश को समझें। चंद्रमा मन का प्रतिनिधि है। गणपति के मस्तक पर चंद्रमा यह शिक्षा देता है कि प्रत्येक व्यक्ति का मस्तिष्क जितना शांत होगा, उतनी ही कुशलता के साथ वह अपना काम कर सकेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए दिमाग का ठंडा होना अति आवश्यक है। शांत चित्त से बनाई गई योजना अवश्य सफल होती है “”


आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में भगवान भालचन्द्र का महाराज श्री ने षोडशोपचार पूजन अभिषेक किया  1100 लड्डू से भगवान श्री गणेश जा सहस्त्रनाम से अर्चना किया गया , गणपति लड्डू महोत्सव कल अनन्त चतुर्दशी तक चलने वाला है प्रत्येक दिवस भगवान श्री गणेश का पूजन अभिषेक सहस्रनाम अर्चना हुआ है रात्री काल आरती के पश्चात लड्डू का प्रसाद वितरण किया जाता है  

साथ ही प्रख्यात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्री 8 से 10 बजे तक नित्य दिवस चल रहा है  दूधेश्वर गणपति लड्डू महोत्सव 10दिन तक बहुत भव्य रूप से धूम धाम से मानाया जा रहा है जिसमे आज9वा दिन है ,कल 10 बजे गणपति बप्पा की विदाई एवं नगर शोभायात्रा निकाली जायेगी  लड्डू महोत्सव में विशेष सहयोग मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग जी , उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से कार्यक्रम बहुत दिव्य एवं भव्य मन्दिर परिसर में स्थित दूधेश्वर सत्संग भवन में चल रहा है ,कार्यक्रम बहुत दिव्य एवं भव्य मन्दिर परिसर में स्थित दूधेश्वर सत्संग भवन में चल रहा है ,

आज भगवान गणेश जी के “नवम् भालचन्द्र” स्वारूप भगवान का पंचामृत से अभिषेक एवं सहस्रनाम से भगवान गणपति को अतिप्रिय दुर्वा एवं लड्डू से अर्चना करके पूज्य गुरुदेव ने भगवान श्री गणेश की आरती करके  भक्तों को प्रसाद वितरित किया ,आज पूजन में महाराज श्री के साथ गाजियाबाद के मुकुल सिंघल जी ,अभिनव सिंघल जी ने सपरिवार आकर पूजन में भाग लिया साथ ही समाजसेवी उद्योगपति सुशील अनूप सिंह समाजसेवी अनिमेष दत्त वरिष्ठ समाजसेवी रामअवतार यादव भाजपा किसान मोर्चा के राज नगर मंडल अध्यक्ष करण शर्मा शैलेंद्र राणा हर्ष साध्वी महंत कैलाश गिरी माताजी चिराग राणा,दैनिक एकता ज्योति समाचार पत्र की मालिक सरिता देवी समाचार संपादक राजकुमार राणा राजकुमार यादव सुधा देवी इंदु देवी शकुंतला देवी रमते राम रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश स्वामी वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव शर्मा,महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी महामंत्री पप्पू पहलवान भारतीय जनता पार्टी लेकर अर्चन पूजन‌ करके भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया, पूजन पूर्ण वैदिक विधि विधान से दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य लक्ष्मीकान्त पाणी जी , आचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी इटावा, दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,आचार्य विकास पाण्डेय जी , आचार्य नित्यानंद जी ,एवं दूधेश्वर वेद विद्यालय के छात्रों द्वारा अष्टम् दिवस पूजन सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम की व्यवस्था श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी एवं समस्त समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है साथ ही श्रीमहन्त गौरी गिरि दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर समिति के सदस्यों एवं श्री दूधेश्वर के भक्तों की उपस्थिति में नवम् दिवस पूजन सम्पन्न हुआ।


    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment