गुंटूर में श्री मां जगदम्बा, श्री बाबा रामदेव जी व श्री अम्बेश्वर महादेव मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा लघु रूद्र यज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा की छठीं वर्षगांठ महोत्सव में मुख्य अतिथि रहे महाराजश्री
गुंटूरः
श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित जगदीश सिंह राजपुरोहित द्वारा आयोजित श्री मां जगदम्बा, श्री बाबा रामदेव जी व श्री अम्बेश्वर महादेव मंदिर में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा लघु रूद्र यज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा की छठीं वर्षगांठ रविवार को धूमधाम से मनाई गई। वर्षगांठ महोत्सव के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। महाराजश्री के पावन सानिध्य में रविवार को प्रातः प्रातः 9.11 बजे से हवन व पूजन-दर्शन हुआ। आरती के बाद 11.21 बजे महाराजश्री ने मंदिर में ध्वज स्थापना की। आरती के बाद देव अमृत भोजन हुआ, जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म आदि व सनातन है। हिंदू धर्म ही मानवता का कल्याण व पूरे विश्व का कल्याण कर सकता है। महाराजश्री ने आंध प्रदेश में रह रहे राजस्थानी समाज के लोगों की सराहना की और कहा कि अपने घर से दूर रहकर भी वे जिस प्रकार धर्म के मार्ग पर चलते हुए समाज व देश की सेवा कर रहे हैं, वह सभी के लिए अनुकरण्ीय है। आंध्र प्रदेश की जनता बहुत ही भाग्यशाली है कि उन्होंने उस भूमि पर जन्म लिया, जहां स्वयं भगवान तिरूपति बालाजी विराजमान हैं।






तिरूपति बालाजी मंदिर भारत ही नहीं पूरे विश्व का सबसे प्रमुख धर्म, आध्यात्म व आस्था का केंद्र है और पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति, ज्ञान व धर्म से प्रकाशवान बना रहा है। मुख्य अतिथि आंध्र प्रदेश में आयोजित भजन संध्या में मुख्य अतिथि के श्री राजस्थानी विष्णु समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित जगदीश सिंह राजपुरोहित विक्रम शर्मा, कांतिलाल शर्मा, चौधरी अणदाराम, शंकरराम, जगदीश, मदन, राजपूत विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह, राजपूत जितेंद्र सिंह, क्षत्रिय घांची भीकाराम, राजपूत अमर सिंह, विक्रम सिंह, राजपूत भरत सिंह, नरेंद्र सिंह, वैष्णव बुद्धिप्रकाश, चौधरी दुर्गाराम, मोती राम, मंगलराम, ओमाराम, चौधरी मानाराम, प्रजापत अशोक कुमार, वैष्णव श्रवणकुमार, अरूण कुमार.राम अवतार शास्त्री पुष्कर ,नाग बाबू सचिव आन्ध्र प्रदेश समेत हजारों भक्तों ने महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराजश्री से भेंट करने व उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की दिन भर भीड लगी रही। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज आज रात्रि हवाई जहाज से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और सोमवार की प्रातः सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित होंगे। मंदिर परिसर में संचालित श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ में आयोजित महर्षि संदीपनी राष्ट्रीय वेद वि़द्या प्रतिष्ठान उज्जैन की वार्षिक परीक्षा में भाग ले रहे विभिन्न शहरों के परीक्षार्थियों व आचार्यों को महाराजश्री द्वारा सम्मानित किया जाएगा और मंगलवार की सांय वे काशी के लिए रवाना होगे। काशी में उनका 10 मार्च तक प्रवास रहेगा और उसके बाद श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित होंगे।