Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि के पानव सानिध्य में नवरात्र में 7 स्थानों पर शतचंडी अनुष्ठान होगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय के लिए राजस्थान में 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा भी करेंगे

गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य व अध्यक्षता में नवरात्र पर्व पर सात स्थानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय के लिए शतचंडी पाठ का आयोजन किया जाएगा। महाराजश्री राजस्थान में 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा पर भी रहेंगे। गाजियाबाद में श्रीमहंत नारायण गिरि के पावन सानिध्य में शतचंडी का मुख्य पाठ प्राचीन त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर दिल्ली गेट में होगा। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर व सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में भी शतचंडी महायज्ञ व पाठ का आयोजन होगा।

श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में होने वाले शतचंडी पाठ के मुख्य आचार्य सामवेदी रोहित त्रिपाठी होंगे। सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में वैद्य स्वामी मुकेशानंद गिरि के नेतृत्व में होने वाले श्री शत चंडी महायज्ञ अनुष्ठान के मुख्य आचार्य नित्यानंद व विकास पांडे रहेंगे। प्राचीन त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में महंत गिरिशानंद गिरि महराज के नेतृत्व में होने वाले शतचंडी अनुष्ठान के आचार्य खुद महंत गिरिशानंद गिरि होंगे। महाराजश्री के पावन सानिध्य में राजस्थान में जसौल में चार स्थानों जसौल धाम रानी भटियणी मंदिर, जसौलगढ, शिव तालाब व पालिया तिलवाडा में शतचंडी अनुष्ठान होगा और तयौराज उपाध्याय चारों स्थानों पर आचार्य रहेंगे।

महाराजश्री राजस्थान में 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा भी करेंगे और लोगों को भाजपा को वोट देकर एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें नरेंद्र मोदी के रूप में ऐसा संत प्रधानमंत्री मिला है, जिनके लिए समाज हित व देश हित ही सर्वोपरि है। आज 500 वर्ष के बाद अयोध्या में रामलला के रूप में भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म की पुर्नस्थापना हुई है और पूरे विश्व में देश का सम्मान बढा है तो इस सबका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही है। अतः नरेंद्र मोदी पुनः देश के प्रधानमंत्री बनें, इस उददेश्य से ही वे राजस्थान में 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा करेंगे।

Add Your Comment