Back to all Post

श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है- मुरादनगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराजश्रीमहंत नारायण गिरि


भागवत कथा से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैंः आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा
मुरादनगरः
मेन रेलवे रोड पर कथा व्यास पं. ऋषि कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। भागवत कथा श्रवण कर धर्म लाभ कमाने के लिए मुरादनगर, मोदीनगर, गाजियाबाद, मेरठ आदि से श्रद्धालु आ रहे हैं। कथा में सोमवार को श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज व पावन चिंतन धारा के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा का आगमन हुआ। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज व पवन सिंहा गुरूजी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों की भीड लगी रही। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। कथा सुनने से न केवल अपने विचार शुद्ध होते हैं, बल्कि मानव के अंदर दूसरे के प्रति प्रेम व आदर भी बढ़ता है।

भागवत कथा से मन का शुद्धिकरण होता है। इससे संशय दूर होता है और शांति की प्राप्ति होती है व मुक्ति मिलती है। अतः सद्गुरु की पहचान कर उनका अनुकरण एवं निरंतर हरि स्मरण, भागवत कथा श्रवण करने की जरूरत है। श्रीमद भागवत कथा श्रवण से जन्म-जन्मांतर के विकार नष्ट होते हैं और प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा ने कहा कि भागवत कथा को बड़े ध्यान से सुनना चाहिए क्योंकि भागवत कथा से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं और भगवान की कृपा मिलती है। पूर्व चेयरमैन चौधरी विकास तेवतिया ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा सभी वेदों का सार है। कथा सुनने से मनुष्य जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्त हो जाता है। स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि कलियुग में भवसागर से पार उतारने का सरल साधन भागवत कथा का श्रवण करना है।


कथा आयोजक मंडल के विवेक प्रकाश गर्ग, सचिन चौधरी, यतेंद्र ठाकुर व सभी सदस्यों ने श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, पावन चिंतन धारा के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा , स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरी महाराज व पूर्व चेयरमैन चौधरी विकास तेवतिया का पटका पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया। बॉबी पंडित, अनुज त्यागी, दीपक प्रधान, स्वाति गर्ग, शिवा चौधरी, गीता सक्सेना, मुकेश शर्मा, अरविंद भारतीय, गोविंद, रमाशंकर, मोहित, ऊषा चौधरी, रॉकी, ललित गोयल, लोकेश जाटव समेत हजारों भक्त कथा में मौजूद रहे।

Add Your Comment