Back to all Post

षोडशी भण्डारा एवं महन्ताई चादर विधि सम्पन्न-आनन्देश्वर महादेव मंदिर परमठ कानपुर

।।श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्।।

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा की परम्परा का प्राचीन मठ आनन्देश्वर महादेव मंदिर परमठ कानपुर में ब्रह्मलीन महन्त महामण्डलेश्वर श्री श्याम गिरि जी महाराज का षोड़शी भण्डारा सम्पन्न हुआ ,जिसमें 11 दिवसीय श्री शिव महापुराण की कथा जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर स्वामी श्री महेशानन्द गिरि जी महाराज वृन्दावन पीठाधीश्वर जी द्वारा प्रतिदिन सायं 6 बजे से रात्री 10 बजे तक हुई , साथ ही रूद्र महायज्ञ चला ,आज षोडशी भण्डारा के अवसर पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के समस्त पदाधिकारी सन्तों ने प्रातः काल बाबा घाट पर श्याम गिरि जी महाराज की समाधी पूजन हुआ ,बाबा आनन्देश्वर महादेव का अभिषेक पूजन किया ,यज्ञ की पूर्णाहुति एवं कथा विश्राम हुआ तदोपरान्त षोडशी भण्डारा प्रारम्भ हुआ ,

साथ ही आनन्देश्वर महादेव मठ का मुख्य  महन्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को जूना अखाड़ा ने नियुक्त किया साथ ही सहायक 4 महन्त नियुक्त किये ग्रे जिसमें श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज,सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज, महामंत्री श्रीमहन्त केदार पुरी जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मंत्री श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद को श्री महन्त हरि गिरि जी महाराज के निर्देशानुसार चादरविधि करके महन्ताई की गई साथ ही कारोबारी  थानापति महन्त इच्छा गिरि जी , कारोबारी थानापति अरूण गिरि जी , थानापति वासुदेव मंत्री जी को भी नियुक्त किया गया है ,इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य काशी सुमेरु पीठाधीश्वर स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज, थानापति श्रीमहन्त धीरज गिरि जी , थानापति श्रीमहन्त कुश पुरी जी ,रमतापंच के श्री महन्त श्याम सुन्दर गिरि जी ,मायादेवी मन्दिर हरिद्वार के प्रधान पुजारी श्री महन्त सुरेश्वरानन्द सरस्वती जी,महन्त पशुपति गिरि जी ,स्वामी विद्याचैतन्य जी महाराज नैमिषारण्य , श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का रमता पंच ,शम्भू पंच ,महामण्डलेश्वर ,मण्डलेश्वर ,श्रीमहन्त , थानापति सभी जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एवं श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज के निर्देशन व जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज की अध्यक्षता आज षोडशी भण्डारा एवं महन्ताई चादर विधि विधिवत सम्पन्न हुई ।साथ ही आज बाबा घाट पर प्रातः काल जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें कुछ आसमाजिक तत्व अफवाह फैला रहे हैं कि 4 सन्तों के ऊपर सांगली महाराष्ट्र में हमला हुआ है ,

कहीं यह घटना पालघर 2 ना हो जाये इसलिए श्री महन्त हरि गिरि जी महाराज ने भारत सरकार के गृहमंत्री , प्रधानमंत्री,राष्ट्रपति जी से निवेदन किया है कि समस्त साधु समाज को सुरक्षा प्रदान की जाये ,कुछ विधर्मी विकृत मानसिकता वाले लोग देश के विभिन्न शहरों में बच्चा उठाने की झूठी अफवाह फैलाकर  हिन्दू समाज को लडाना चाहते हैं , पूजनीय सन्तों के प्रति घृणा उत्पन्न करना चाहते हैं ,ऐसा ही केस उत्तराखंड के डी जी पी ने पकड़ा गया था जिसमें सन्तों के प्रति घृणा ईर्ष्या फैलाने के लिये झूठ सोशल मीडिया पर किसी विधर्मी ने फैलाया था जो कि डी जी पी उत्तराखंड ने जांक किया तो सब झूठ था , इसलिए सन्तों का संरक्षण भी बहुत आवश्यक है हमारे सनातन की रक्षा और संरक्षण पूज्य सन्तों की कृपा से है , इसलिए भारत सरकार सहित समस्त राज्य सरकार सन्तों की सुरक्षा संरक्षण करें ।   

https://youtu.be/9FkK4zzlpnA?t=9

 हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment