Back to all Post

श्री दूधेश्वर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2022

जय दूधेश्वर महादेव
!!श्री दूधेश्वर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2022 !!
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के अवसर पर लड्डू गोपाल जी का पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के कर कमलों से पंचामृत दुध दही घी शहद विभिन्न प्रकार के फलों का रस से अभिषेक हुआ ,

पंचोपचार षोडशोपचार राजोपचार से पूजन हुआ , भगवान कृष्ण को अतिप्रिय माखन मिश्री सहित 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग प्रसाद लगाया गया , गोपाल सहस्रनाम से भगवान श्रीकृष्ण के 1001 नामों से माखन मिश्री, गुलाम के पंखुड़िया,चोकलेट ,फल ,पंचमेवा से अचर्न हुआ तदोपरान्त भव्य आरती हुई मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण लड्डू गोपाल शालीग्राम का खीरा से भगवान जन्म हुआ उससे प्रस्फुटित होकर शालीग्राम भगवान प्रकट हुये उनको पूज्य गुरुदेव ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल्य रूप लड्डू गोपाल जी को झूले में बैठाकर झूलाया माखन मिश्री का भोग लगाया धूप दीप से भव्य आरती हुई ,

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर श्री दूधेश्वर मन्दिर में हजारों भक्तों का भगवान के दर्शन एवं जन्मोत्सव को मनाने के लिये विशाल जनसमूह उपस्थिति रही सभी ने “नन्द के गोपाल भाये जय कन्हैया लाल की ,हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की “ऐसी गायन करके शंख घंटियां नगाड़े के साथ भगवान का जन्मोत्सव बहुत रूप से दूधेश्वर मन्दिर में पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में मनाया गया मन्दिर को पूर्णतया लाईट गुब्बारे फुल इत्यादि बहुत भव्य सजाया गया था ,रात्रीकाल भगवान श्रीकृष्ण के प्राकट्य के उपरान्त सभी भक्तों को चरणामृत माखन मिश्री प्राचीन परम्परा गत गोले की बर्फी एवं धनिया की बर्फी का प्रसाद वितरण किया ,

श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य तोयराज उपाध्याय जी , आचार्य विकास पाण्डेय जी , नित्यानंद आचार्य जी ने पूर्ण विधि विधान से पूजन सम्पन्न करवाया ,जिसमें विशेष सहयोग दूधेश्वर मन्दिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्म पाल गर्ग जी उपाध्यक्ष अनुज गर्ग जी , सदस्य विजय सिंघल जी का पूर्ण सहयोग रहा ,साथ दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी के पूरी टीम ने व्यवस्था बनाने में पूर्ण योग दान दिया ,साथ ही गाजियाबाद के सांसद सदस्य जनरल वीके सिंह जी सड़क परिवहन मंत्री भारत सरकार ,उनकी श्रीमति भारती सिंह जी ने भगवान दूधेश्वर का पूजन किया , लड्डू गोपाल का दर्शन पूजन किया तदोपरान्त पूज्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया,आज सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद मे भगवान दूधेश्वर की कृपा से एवं ब्रह्मलीन समस्त समाधी वाले गुरूमुर्तियो के आशीर्वाद से उसी परम्परा बहुत सुंदर रूप से पूज्य गुरुदेव निर्वाहन करते हुये श्री दूधेश्वर कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बहुत धूम धाम से श्री महन्त नारायण गिरि जी महाराज के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।


   हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment