Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव 2023-22 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से 30 मार्च चैत्र शुक्ल नवमी तक

जय दूधेश्वर महादेव
श्री दूधेश्वर नाथ चैत्र नवरात्रि महोत्सव 2023
।।22 मार्च चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से 30 मार्च चैत्र शुक्ल नवमी तक ।।
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक मां जगद् जननी जगदम्बा मां महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती का पूजन चण्डी पाठ नवार्ण मंत्र जप सायंकाल 5 बजे से 6 बजे तक हवन यज्ञ , सायंकाल 7:30 बजे कन्या पूजन एवं हलवा पूड़ी का प्रसाद भक्तों को वितरित किया गया , दुर्गाष्टमी तक प्रतिदिन यह कार्यक्रम चला कल रात्री 9 बजे से 12बजे तक चण्डी हवन सम्पन्न हुआ ,

जिसमें कि सभी कार्यक्रम पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पावन सानिध्य दिशानिर्देश अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ,कल रात्री हवन में डा संजय गर्ग जी सपिरवार ,वकील शैलेन्द्र कुमार शर्मा जी सपिरवार,राबिन गोस्वामी जी,रतन गोस्वामी जी सपिरवार उपस्थित होकर हवन में भाग लिया , पूज्य गुरुदेव के सानिध्य में प्रधान आचार्य डा कैलाश नाथ तिवारी जी ,दूधेश्वर वेद विद्यालय के वरिष्ठ प्राचार्य लक्ष्मीकान्त पाढी जी, प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी , आचार्य नित्यानंद जी , आचार्य रोहित जी ,एवं अन्य आचार्यों के साथ हवन यज्ञ पूर्णाहुति सम्पन्न हुआ ,आज प्रातः काल स्थापित समस्त वेदियो का पूजन करके विदाई दिया ,12 बजे पूज्य गुरुदेव ने कन्या पूजन किया तदोपरान्त भक्तों के लिये भण्डारा प्रसाद प्रारंभ हुआ जिसमें सैकडो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ,श्री दूधेश्वर चैत्र नवरात्रि महोत्सव समस्त भक्तो के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।

हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment