Back to all Post

553 वाॅ गुरू नानक जयंती प्रकाश पर्व-पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज

जय दूधेश्वर महादेव
(553 वाॅ गुरू नानक जयंती प्रकाश पर्व)
आज कविनगर स्थित गुरुद्वारा नानक सभा में गुरू नानक देव जी के जन्म जयंती 553 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरूद्वारा में जाकर गुरू ग्रन्थ साहिब को पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने मत्था टेका ,गुरू संगत से भेंट किया ,

गुरू वाणी श्रवण किया, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रमुख जाॅली जी ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत सम्मान किया , गुरूद्वारा में सदैव सभी जनमानस के लिये लंगर लगाया गया , क्योंकि पूज्य गुरुदेव सदैव कहते हैं कि अन्न का दाता सदा सुखी वस्त्र का दाता कमलापति,जो भूखे को अन्न  देता है भोजन प्रसाद देता है गरीब दुखी लोगों को वस्त्र दे सके वह कभी दुखी नहीं रहता है सदैव सुखी रहता है,जितने भी वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की भते,जो वाहे गुरु के बन्दे हैं वो हमेशा लंगार लगाते हैं भोजन सेवा जल सेवा करते हैं.

यह गुरु नानक जी के वचनों का पालन करते हैं सिख समुदाय की यह विशेषता है ,आज गुरुद्वारा में जाकर पूज्य गुरुदेव ने मत्था टेका कड़ा प्रसाद ग्रहण किया सभी को गुरूपर्व की शुभकामनाएं दी । 

  हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment