Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि ने जैसलमेर के प्रमुख तीर्थ स्थलों भादरियाराय माता मंदिर व रामदेवरा मंदिर में दर्शन-पूजन किया

महाराजश्री बोथिया बाडमेर में स्थापित श्री पंच मंदिर के मूर्ति स्थापना व भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान के सदस्य व संयोजक कुंवर हरिशचंद सिंह भी मौजूद रहे
राजस्थानः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज
राजस्थान की 12 दिन की राष्ट्र विजय उपासना यात्रा पर हैं और यात्रा के दौरान वे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर राष्ट्र कल्याण की कामना से पूजा-अर्चना कर रहे हैं। रविवार को उन्होंने प्रसिद्ध भादरियाराय माता मंदिर व जैसलमेर के प्रमुख धार्मिक स्थल रामदेवरा मंदिर में दर्शन-पूजन किया। महाराजश्री बोथिया बाडमेर में साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड द्वारा निर्मित श्री पंच मंदिर के मूर्ति स्थापना व भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। शक्ति व भक्ति का केन्द्र भादरियाराय माता मंदिर जिला मुख्यालय जैसलमेर से करीब 80 किमी की दूरी पर पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज के पास स्थित है। मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरि ने माता जी के दर्शन-पूजन किया और हवन में आहुति दी। मंदिर के प्रबंधक जुगल किशोर से भी उन्होंने भेंट की।

प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान के सदस्य व संयोजक कुंवर हरिशचंद सिंह व गणेश पुरी महाराज वरिया मठ भी उनके साथ मौजूद रहे। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि भादरियाराय माता मंदिर का इतिहास वर्षों पुराना है। यहां माता के सात बहनों के स्वरूप की पूजा की जाती है। पूरे वर्ष यहां श्रद्धालुओं की भीड रहती है। नवरात्र के दौरान यहां मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों श्रद्धालु माता के मंदिर में शीष नवाते है। उन्होंने भादरिया राय माता मंदिर परिसर में स्थित विश्व के सबसे बडे पुस्तकालय का भ्रमण भी किया।

पुस्तकालय:-

श्रीमहंत नारायण गिरि ने बताया कि संत हरवंशसिंह निर्मल उर्फ भादरिया महाराज ने इस पुस्तकालय की स्थापना की थी जिसमें 9 लाख पुस्तकें हैं और एक साथ 5 हजार आदमी यां अध्ययन कर सकते हैं। संत हरवंशसिंह निर्मल उर्फ भादरिया महाराज ने 14 वर्ष पहले समाधि ले ली थी। उन्होंने उनकी समाधि के दर्शन-पूजन भी किए। इसके बाद महाराजश्री जैसलमेर के प्रमुख धार्मिक स्थल रामदेवरा मंदिर पहुंचे और बाबा रामदेव का दर्शन पूजन किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि यह मंदिर राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेवजी को समर्पित है जिसे बेहद पवित्र माना जाता है। यह मंदिर जोधपुर-जैसलमेर मार्ग पर पोखरण से 12 किलोमीटर दूर स्थित है। रामदेवरा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए वर्ष भर श्रद्धालुओं की भीड लगी रहती है। यहां पूजा-अर्चना के लिए पूरे विश्व से श्रद्धालु आते हैं।

बाबा रामदेव एक राजपूत थे, जो 14 वीं शताब्दी के अंत में तोमर राजपूत परिवार में पैदा हुए थे। रामदेवजी ने 33 वर्ष की उम्र में ही समाधि ले ली थी। रामदेवरा मंदिर जोधपुर और बीकानेर के महाराजा महाराजा गंगा सिंह द्वारा 1900 की शुरुआत में सी जगह बनवाया था जिस जगह पर उन्होंने समाधि ली थी। बाबा रामदेव को भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है और आज भी इस मंदिर में रोजाना चमत्कार होते हैं। उन्होंने कुंवर हरिशचंद्र सिंह के साथ मंदिर के गददीपति भोम सिंह तंवर से भी भेंट की और धर्म चर्चा की। इसके बाद महाराजश्री बोथिया बाडमेर में साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड द्वारा निर्मित श्री पंच मंदिर पहुंचे और मंदिर के मूर्ति स्थापना व भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंदिर में श्री नागणेची मां, श्री वाकल मां, श्री राधा कृष्ण, श्री राम दरबार व श्री शिव परिवार की स्थापना महाराजश्री के पावन सानिध्य में विधि-विधान के साथ की गई। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरूवार 11 अप्रैल से चल रहा था, जिसकी पूर्णाहुति प्राण प्रतिष्ठा, श्रृंगार, ध्वजा, कलश शिखर पूजन स्थापन, आरती, फल प्रसाद व महाप्रसादी वितरण से हुई। ब्रहमसावित्री सिद्धपीठाधीश्वर श्री खेतेश्वर ब्रहमधाम आसोतरा बालोतरा श्री 1008 तुलसाराम महाराज, श्री निर्मल कुटीर आसोतरा बालोतरा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 निर्मल दास महाराज, श्रीमहंत 1008 जगरामपुरी महाराज, बाडमेर के रावल त्रि़भुवन सिंह समेत हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने जसोलधाम में की पूजा अर्चना

जसोल- सहकारिता मंत्री गौतम दक एक दिवसीय यात्रा के दौरान जसोलधाम पहुंचे। जंहा उन्होंने जगतजननी श्री राणीसा भटियाणीसा के दर्शन पूजन किए। मंत्री गौतम दक के जसोल धाम पहुंचने पर श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान की ओर से समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल, गुलाबसिंह डंडाली, हङमतसिंह नोसर व मांगूसिंह जागसा ने स्वागत एवम स्मृति चिन्ह भेंट किया। सहकारिता मंत्री ने जसोलधाम में चल रहे चैत्र नवरात्रा धार्मिक अनुष्ठान के दौरान जसोल माँ के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की। मंत्री गौतम दक ने सन्त मण्डल अध्यक्ष दिल्ली एनसीआर तथा पंच दशनाम जूना अखाड़ा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता एवम् दुधेश्वर महादेव मठ गाजियाबाद श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि माँ के दर्शनों को आने से बड़ा सुकून मिलता है। जब में पहली बार आया तो विधानसभा चुनाव का मौका था और माँ के दर्शन के दौरान ही मुझे प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी। माँ के आशीर्वाद से विजय श्री मिली और प्रदेश सरकार में मंत्री पद पर आमजन की सेवा कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि धाम का स्वरूप बहुत की सुंदर है। रावल किशनसिंह जसोल के मार्गदर्शन में यंहा जो विकास कार्य हुए है, जिसका लाभ आने वाले श्रद्धालुओं को मिल रहा है।

रामदेवरा, भादरियाराय एवम् पंच मंदिर (बोथिया) में दर्शन कर खुशहाली की कामना की

दर्शन पूजन-

वंही श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान समिति सदस्य कुं. हरिश्चंद्रसिंह जसोल, महंत नारायणगिरी महाराज एवं गणेशपूरी महाराज (वरिया मठ) ने बाबा रामदेव जी की समाधि स्थली रामदेवरा पहुंच दर्शन पूजन किया। रामदेवरा पधारने पर बाबा रामदेव समाधि स्थल रामदेवरा की ओर से गादीपति राव भोमसिंह एवं उनके भ्राता महेंद्रसिंह द्वारा संतो एवं कुंवर हरिश्चन्द्रसिंह जसोल का स्वागत किया तथा स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मानित किया। इसके साथ ही भादरिया राय माता के दर्शनों का लाभ लिया और जंहा विश्व के सबसे बड़े पुस्तकालय का अवलोकन कर कार्यो को देखा तथा मंदिर प्रांगण में स्थित यज्ञशाला में हवन पूजन करते हुए विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान साथ में पधारे जसोल के स्थानीय गैर नृत्य मालाणी सांस्कृतिक कला केंद्र के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सबके मन को मोहित किया। साथ ही बोथिया ग्राम में पंचदेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की तथा मंदिर प्रांगण में स्थित मंदिरों एवं यज्ञशाला का दर्शन लाभ लिया। नवरात्रा पवित्र पर्व के उपलक्ष में संस्थान की ओर से भादरिया राय मंदिर एवं पंचदेव मंदिर बोथिया में 600 किलो सेव का भक्तों में धर्म भाव के साथ वितरण किया गया।

Add Your Comment