Back to all Post

कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद


कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन, और साथ ही सभी समाजसेवी , भक्तगण जिन्होंने भी किसी रूप में अपनी सेवा दी हो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी को बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद. गाजियाबाद स्थिति प्रचीन सिद्धपीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मन्दिर मे श्रावण शिवरात्रि के मौके पर आज दुधेश्वरनाथ मंदिर में रात्रि से कावड़ियों कि भीड़ रही जिसमें सभी श्रद्धालु एवं डाक कावड़ियों ने कल दिनांक 26 जुलाई कि रात्रि से लगातार श्रावण मास चतुर्दशी होने पर सभी भक्तों एवं भोले ने बाबा दूधेश्वर भगवान का जलाभिषेक किया गया एवं साथ व्रत का भी आज महत्व था

इस अवसर पर चतुर्दशी होने के कारण मंदिर के शिखर पर ध्वजा पताका परिवर्तन कर नया झंडा फहराया गया अवसर पर मंदिर पीठाधीश्वर ने  कांवड़ यात्रा के सकुशल,निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन,पुलिस विभाग,पी ए सी, नगर निगम, बिजली विभाग,स्वास्थ्य विभाग,सिविल डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक ,मीडिया प्रिंट मीडिया एवं अन्य सामाजिक संस्था,मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं ने पिछले कई दिनों से पूरे तन मन से सहयोग प्रदान किया है।सभी के सहयोग व बाबा दुधेश्वर की कृपा से ये मेला शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

मैं श्रीमहंत नारायण गिरी पीठाधीश दूधेश्वर नाथ मंदिर एवं श्री धर्मपाल गर्ग अध्यक्ष मंदिर विकास समिति आपका ह्रदय से आभार प्रकट करते है। तथा बाबा दुधेश्वर से आपके सुखमय जीवन की कामना करते हैं।

इस पर आज चतुर्दशी के मौके गणमान्य नागरिकों एवं सैकड़ों भक्त एवं कावड़ियों ने जलाभिषेक किया गया इस पर शाम  आरती एवं भव्य सिंगार किया गया इसमें 56 प्रकार का भोग लगाया गया तो भगवान महाकाल के रुप में सभी भक्तों ने दर्शन किये इस अवसर पर पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, सिटी मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह, प्रधान संपादक मनोज गुप्ता करंट क्राइम, दीपक भाटी, अशोक शर्मा भाजपा नेता सौरभ जायसवाल, अनुराग चड्डा न्यूज वन इंडिया,अनुज चौधरी, पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी, सुरेंद्र मुन्नी पुर्व विधायक, कोतवाल अमित कुमार खारी , अशोक ओझा आदि सैकड़ों भक्तों ने जलाभिषेक किया गया .

एस0आर0सुथारमीडिया प्रभारीश्रीदुधेश्वरनाथ मठ गाजियाबाद

Add Your Comment