Back to all Post

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष श्रीमहन्त अर्जुन भारती जी के ब्रह्मलीन- राजस्थान धर्म जन जागृति चेतना यात्रा

जय दूधेश्वर महादेव
!!राजस्थान धर्म जन जागृति चेतना यात्रा!!
आज सारणेश्वर महादेव मठ भलरो का बाड़ा सिवाना में श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष श्रीमहन्त अर्जुन भारती जी के ब्रह्मलीन होने पर भक्तों द्वारा गांव में महाराज श्री के पार्थिव शरीर के शरीर के दर्शन के लिये पालकी मै बैठाकर नगर भ्रमण करवाया तदोपरान्त श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के पदाधिकारी सन्तों द्वारा श्रद्धांजलि पुष्पांजलि देकर हूं समाधी मध्यान्ह काल में दी गई , उपस्थिति सन्तों में पुर्व सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज, उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज, अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद ने उपस्थित होकर पुस्ष अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित किया ,

साथ ही महामंत्री श्री महन्त केदार पुरी जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज, सैक्रेटरी श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,मंत्री पशुपति गिरि जी ,श्रीमहन्त सुन्दर गिरि जी ,श्रीमहन्त सुरेश्वरानन्द जी ,श्रीमहन्त परशुराम गिरि जी ,श्रीमहन्त हीरा पुरी जी,बाड़मेर मंडल के सचिव महन्त कुशल गिरि जी ,जूना अखाड़ा के सन्तों एवं बाड़मेर मंडल के सन्तों की उपस्थिति मध्यान्ह काल 3से 4बजे के बीच में अर्जुन भारती जी को भू समाधी दी गई, इस अवसर पर हाजारो ग्रामवासियों की उपस्थिति रही.

साथ ही श्री आशापुरा मन्दिर सिवाना में रामानन्दी वैष्णव सन्त महन्त नृत्यगोपाल राम जी के चातुर्मास के अवसर पर जाकर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने जाकर दर्शन भेंट करके व्यसन विराम एक प्रयास चिन्तन साधना अनुष्ठान के विषय पर चर्चा किया ,एवं कोटेश्वर महादेव मन्दिर में श्रीमहन्त सत्यम गिरि जी महाराज के चातुर्मास के अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने जाकर दर्शन भेंट किया साथ ही सत्यम गिरि जी ने दिव्य भव्य नवनिर्मित मन्दिर निर्माण करवाया जिसकी प्रतिष्ठा शरदीय नवरात्रि के अवसर पर होने के लिये उस  विषय पर रूप रेखा तैयार करने लिये चर्चा किया साथ ही सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल के पुत्र भगवत सिंह भायल भी साथ में थे ।

हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment