जय दूधेश्वर महादेव
!! श्रद्धांजलि सभा , रस्म पगडी ,12.वा सिरोही राजस्थान!!
आज ग्राम देवडा जिला सिरोही राजस्थान मे गणपत सिंह राठौड जी के पिता चन्दन सिंह जी का 18 सितम्बर को देवलोक गमन हो गया आज 29 को उनका 12 के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा रस्म पगडी का कार्यक्रम आयोजित हुई.
जिसमे श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने उपस्थित होकर स्वर्गीय चन्दन सिंह जी श्रद्धांजलि दी ,एवं उनके बडे पुत्र हनुमत सिंह जी का रस्म पगडी हुई ,सभा मे उपस्थित होकर शोक संवेदना व्यक्त की ,नागणेची माता धूधांडा के भोपा जी मदन सिंह तंवर जी ,गुडा मलानी के राणा भवानी सिंह जी,सहित गणमान्य व्यक्तियों ने भी शोक संवेदना प्रगट किया ,चन्दन सिंह 101 वर्ष शतम् जीवेम शरदः को चरितार्थ करते हुये जीवन जिया ,उनके 4 पुत्र 2 पुत्रिया है उनको आशीर्वाद दिया ।
हर हर महादेव
अमित कुमार शर्मा