Back to all Post

बजंरगबली का नाम लेने से ही दुख, संकट, भूत, पिशाच दूर भाग जाते हैंः श्रीमहंत नारायण गिरि परमार्थम हनुमान मंदिर ट्रस्ट विजय घाट दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई हनुमान जयंती

श्री हनुमान सहस्त्रार्चन, अभिषेक, संत आशीवर्चन व भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए महाराजश्री श्रीमहंत मुनेश्वर गिरि महाराज व महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज के मार्गदर्शन में हुए सभी कार्यक्रम नई दिल्लीः विजय घाट स्थित परमार्थम हनुमान मंदिर ट्रस्ट में मंगलवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंदिर में श्री हनुमान सहस्त्रार्चन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मंदिर में शिवालय, श्री राम मंदिर व श्री गुरू कृपा संत कुटी निर्माण के लिए भूमि पूजन 21 अप्रैल को संुदर कांड के पाठ व यज्ञ से हुआ था। 22 अप्रैल को हनुमत रूद्ध य़ज्ञ व सुंदर कांड का पाठ हुआ था।

हनुमान सहस्त्रार्चन:-

23 अप्रैल को श्री हनुमान सहस्त्रार्चन व अभिषेक, हवन, संत आशीवर्चन, महाभोग विशाल भंडारा आदि का आयोजन हुआ जिसमें देश भर से संत व हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि राम भक्त हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति को आरोग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही बाधाओं और संकटों से मुक्ति मिलती है। बजंरगबली का नाम लेने से ही दुख, संकट, भूत, पिशाच कोसों दूर भाग जाते हैं। हनुमान जी की पूजा का फल तभी प्राप्त होता है, जब उनके साथ उनके ईष्ट भगवान राम व माता सीता की पूजा-अर्चना की जाए। उनकी पूजा के बगैर की गई पूजा को हनुमान जी स्वीकार नहीं करते हैं। सभी कार्यक्रम मंदिर के श्रीमहंत मुनेश्वर गिरि महाराज व दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज के मार्गदर्शन में हुए।

आनंद पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज, श्री श्री 1008 सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज, श्री 108 महंत रामचंद्र गिरि महाराज, महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद महाराज, महामंडलेश्वर दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री नवल किशोर दास महाराज, गौ कथा वाचक गोपाल मणि महाराज, महंत विद्यानंद गिरि महाराज, दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, महंत रूद्र गिरि महाराज, महंत दत्त गिरि महाराज, सनातन गिरि महाराज, श्री श्री संतोषी बाबा, महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, भाजपा मंदिर प्रकोष्ठ के जनरैल सिंह, खाटू श्याम दिल्ली धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता जावेरी, हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के जयभगवान गोयल, पूनम त्यागी, अंकुर बंसल, सुखराम बंसल, सपन सिंह, अकलेश सौंखिया, अमित गोयल, धनश्याम घेरा, आशीष अरोडा, राजेश सनन, विश्व रंजन कुमार, सुमित शर्मा, धनश्याम नगी, जतिन सिंह, सुशील जैन, लोकेंद्र कुमार, पवन गहलोत, रंजीत कुमार यादव, समुन पांडेय, विनय सिंह, सुमन कुमार गुप्ता, नितिन बालियान, पंकज कुमार जोरीवार, विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष कपिल खन्ना, ममता शर्मा, शभू दयाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे। मुख्य यजमान कपिल त्यागी व डॉक्टर ठाकुर राजवीर सिंह ने सभी संतों का स्वागत किया।

Add Your Comment