Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे जनरल वी के सिंह जी, केन्द्रीय मंत्री सडक परिवहन एवं उड्डयन मंत्री ,ने आकर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन किया

जय दूधेश्वर महादेव
आज पुत्रदा एकादशी है पुत्रदा एकादशी बहुत बडा महत्व है ,सावन महिने कि जो यह एकादशी है ,इस दिन भगवान शिव का पूजन करना साधु सन्तो का आशीर्वाद लेना बहुत ही फलदायक होता है. आज सावन माह की पुत्रदा एकादशी है. मान्यता है कि जो भी दंपति इस व्रत को पूरे विधि-विधान और श्रद्धा के साथ करता है उसे संतान सुख अवश्य मिलता है. इस दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है.

श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर:-

आज श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर मे गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल वी के सिंह जी केन्द्रीय मंत्री सडक परिवहन एवं उड्डयन मंत्री ,ने आकर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन किया ,तदोपरान्त श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया.

समस्त देश के लिये अफगानिस्तान मे फंसे हुये भारतीयों को भारत सरकार जल्द ही अपने देश लेकर आयेगी ,समस्त देश वासियों के लिये सुख समृद्धि की भगवान दूधेश्वर से प्रार्थना कि ,एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे भारत विश्व गुरू के रूप मे स्थापित हो ।


        हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment