Back to all Post

अखाड़े में नयी न्यायपालिका के गठन को लेकर बैठको का दौर जारी हरिद्वार तथा चार महंत बने महाण्डलेश्वर जूना पीठाधीश्वर।

श्री गुरु दत्तात्रेय विजय तेतराम्

श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े:-


श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में नयी न्यायपालिका के गठन को लेकर बैठको का दौर जारीहरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में नयी न्यायपालिका के चुनाव को लेकर सभी चारो मढ़ियों तेरह,चैदह,चार तथा सोलह में बैठको का दौर जारी है। सबसे बड़ी आबादी वाली 13मढी तथा 16मढ़ी में कई बैठको के बावजूद अभी तक पूरी लिस्ट फाईनल नही हो पायी है। शुक्रवार को एक बार फिर श्रीमहंत भल्ले गिरि की अध्यक्षता तथा वरिष्ठ श्रीमहंत चंचल गिरि तथा श्रीमहंत पूरण गिरि के संचालन में 13मढ़ी की बैठक हुयी,जिसमें मढ़ी के वरिष्ठतम पदाधिकारियों में जिनामें अन्र्तराष्टीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,श्रीमहंत नारायण गिरि,श्रीमहंत पृथ्वी गिरि,श्रीमहंत बलराज गिरि,श्रीमहंत मोहन गिरि,श्रीमहंत देवेन्द्र गिरि,श्रीमहंत किशन गिरि,श्रीमहंत सुरेन्द्र गिरि सहित कई संत मौजूद थे ने गहन विचार विमर्श किया गया।

बैठक में न्यायपालिका  में चयनित किए जाने के लिए कई नामों पर गभीरतापूर्वक विचार किया गया। इनमें महंत शातानदं गिरि,सोमनाथ गुजरात,महंत आनंद गिरि खंडेल गुफा म.प्र.महंत विद्यानंद गिरि पंजाब तथा विशम्भर गिरि गुजरात के नामों पर चर्चा हुई है। बताते चले कि वर्तमान न्यायपालिका का कार्यकाल पूरा हो चुका है और और 12 अप्रैल के शाही स्नान से पूर्व नयी न्यायपालिका की घोषणा कर दी जायेगी।

जो कि 13अप्रैल को चार्ज संभाल लेगी। न्यायपालिका में चारों मढ़ियो से चार श्रीमहंत,चार अष्टकौशल महंत,सोलह सरदार व अन्य सदस्य चुने जाते है। प्रत्येक मढ़ी न्यायपालिका के लिए नाम तय करके देती है।

अभी तक चार मढ़ी तथा 16मढ़ी अपने सदस्यों के नाम फाईनल किए है। 13मढ़ी तथा 14मढ़ी में अभी भी नामों पर सहमति नही बन पायी है। अखाड़े के अन्र्तराष्टीष्य संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि ने बताया 12अप्रैल से पूर्व की सूची फाइनल कर ली जायेगी  तथा 13 अप्रैल को नयी न्यायपालिका प्रभावी हो जाएगी।

अन्तिम सूची का निर्णय:-

अन्तिम सूची का निर्णय वयोवृद्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि,श्रीमहंत उमाशंकर भारती तथा संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि द्वारा किया जाएगा।जबकि चुनाव प्रक्रिया अन्र्तराष्टीय सचिव श्रीमहंत गणपत गिरि की अध्यक्षता में संचालित की जाएगी। नयी न्यायपालिका को उज्जैन,नासिक,प्रयागराज,काशी बैजनाथ,वृन्दावन,अयोध्या,खंदेल गुफा मध्यप्रदेश,कच्छ हरिद्वार सहित सभी ्रपमुख स्थानों का कार्यभार सौपा जायेगा।

चार महंत बने महाण्डलेश्वर:-

चार महंत बने महाण्डलेश्वर जूना पीठाधीश्वर ने चारों महामण्डलेश्वरों के नामो की लगाई पुकारहरिद्वार। सन्यासी अखाड़ो में सबसे प्राचीन श्री पंचदशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा में शुक्रवार को चार नये महामण्डलेश्वरो का पटट्ाभिषेक किया गया। अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने इन सभी के नामो का पुकार करते हुए इनका पटट्ाभिषेक किया।

शुक्रवार को जूना अखाड़ा परिसर स्थित मायादेवी मन्दिर के अन्दर में अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय सरंक्षक व अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज एवं जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय सभापित श्रीमहंत प्रेमगिरी महाराज की देखरेख में जूना अखाड़े के 04 नये महामंडलेश्वरो को उपाधि प्रदान की गयी।

श्रीदत्तात्रेय चरण पादुका पर आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने क्रमशः महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू रक्षा सेना हाल बाला जी धाम श्यामपुर कांगडी हरिद्वार, महामंडलेश्वर अनिरुद्ध वन गिरी महाराज भूमेश्वर धाम जिला ग्वालियर मध्यप्रदेश, महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज थाने मुम्बई महाराष्ट्र एवं महामंडलेश्वर रवि शंकर गिरी महाराज बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर मठ पूर्वी चंपारण बिहार नये महामण्डलेश्वर बनाये गये है। इन सभी चारों महामण्डलेश्वरों का विधि-विधान से पूजा अर्चना करते जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद नन्द गिरी महाराज द्वारा श्री दत्तात्रेय चरण पादुका पर पुकार करते हुए माल्यार्पण कर विधिवत पूजन कर पट्टाभिषेक करते हुए चारो महंतो को जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की गई।  इस मौके पर श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने सभी नवदीक्षित महामण्डलेश्वरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके द्वारा अखाड़ा के हितों एवं सनातन धर्म के लिए और अधिक कार्य किया जायेगा। उन्होने सभी से कोरोना जैसी विश्वव्यपी महामारी के लिए केाविड गाइड लाइन का पालन करने का आहवान करते हुए कहा कि गाडड लाइन का पालन ही इस महामारी से बचाव है।

महामण्डलेश्वरों को शुभकामनाएं:-

सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि ने नये बने महामण्डलेश्वरों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इनके द्वारा अखाडे की गरिमा का पालन करते हुए सनातन धर्म के लिए अपने अपने क्षेत्र में कार्य किया जायेगा। इस मौके पर अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि इनके द्वारा भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के लिए और अधिक कार्य किया जायेगा। इस दौरान मौजूद अन्र्तराष्ट्रीय सचिव मोहन भारती,अन्र्तराष्टीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,सभापति श्रीमहंत उमाशंकर भारती, श्रीमंहंत केदारपुरी,श्रीमहंत शिवानंद सरस्वती,निर्माण मंत्री श्रीमहंत शैलजा गिरि के साथ साथ रमता पंच के श्रीमहंत आनन्द गिरि,श्रीमहंत भल्ले गिरि,श्रीमहंत सुरेशानंद सरस्वती,श्रीमहंत रमन गिरि,कुंभ मेला प्रभारी,,थानापित नीलकंठ गिरि कारोबारी, लाल भारती कोठारी आदि मौजूद थे।

महाकुम्भ 2021 के अंतर्गत आज जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कलियुग की अधिष्ठात्री ‘माँ मायादेवी’ के सारस्वत परिसर में सनातन वैदिक धर्म संस्कृति एवं उसके शाश्वत जीवन मूल्यों की अभिरक्षा हेतु नूतन महामंडलेश्वरों पूज्य स्वामी प्रबोधानन्द गिरि, पूज्य स्वामी संजय गिरि, पूज्य स्वामी अनिरुद्ध बन गिरि, पूज्य स्वामी रवि शंकर गिरि को श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा में नियुक्त कर उनका पट्टाभिषेक किया। 
इस अवसर पर श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सभापति आदरणीय प्रेम गिरि जी महाराज, अखाड़ा परिषद के महासचिव एवं जूना अखाड़े के संरक्षक आदरणीय स्वामी हरि गिरि जी महाराज, सभी मढ़ियों के प्रमुख समेत अनेक पूज्य संतों व गणमान्य जनों की उपस्थिति रही।

धर्म चर्चा करते हुए आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी के साथ:-


श्रीमहन्त नारायणगिरी

अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा

वाराणसी उत्तर प्रदेश

2 Comments

  • Mahesh Tyagi
    April 9, 2021

    Jai ho

  • श्री प्रकाश ठाकुृर
    November 3, 2021

    श्री महंत नारायण गिरि व प्रेम गिरि महाराज जी के चरनो मै प्रणाम…हमारा परिवार गंगा शनान के लिए हरिद्वार आते हैं !!!और तीर्थ स्थल पर जाते हैं तो हमे तानत्रिक कहकर सम्बोधित किया जाता है….हरिद्वार मैै हम महनत दीनदयाल जी के आश्रम मैं ठहरते है…कई बार बाहर से बापिस आ जाते हैं…..लोगो के द्वारा परेशान किया जा रहा है !! अब तो छोटे छोटे बच्चे भी नहीं हमारे माँ बाप को तांनत्रिक कह कर सम्बोधन करने लगे है… जब की हम शिखा के क्षेत्र से है!!! हमारे सारे धार्मिक कार्य रुके हुए हैं….!!!

Add Your Comment