Back to all Post

उज्जैन महाकाल मंदिर कारिडोर लोकार्पण में साधु संत महात्माओ ने लिया भाग

 उज्जैन में कल दिनांक मंगलवार को में महाकाल कॉरिडोर के उद्घाटन में साधु संतों जय श्री महाकाल का जयकार लगाये एवं पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की। पीएम मोदी ने उज्जैन की पवित्र भूमि पर आए साधु-संतों तथा महात्माओं अन्य सभी लोगों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने वहां आए श्रद्धालुओं का भी स्वागत किया। पीएम ने कहा कि उज्जैन की यह ऊर्जा, यह उत्साह, यह आभा, आनंद, महाकाल की महिमा से महाकाल लोक में साधारण कुछ भी नहीं। सबकुछ अलौकिक और असाधारण है। आज आनंद का असवर महाकाल की वजह से मिला है। महाकाल लोक में लौकिक कुछ भी नहीं। आने वाली कई पीढ़ियों को यह अलौकिक दिव्यता का दर्शन करेगी।

भारत की सांस्कृतिक चेतना का दर्शन कराएगी।पीएम ने कहा कि उज्जैन के पल-पल में कण-कण में इतिहास सिमटा है और आध्यात्म समाया है। कोने-कोने में इश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है। महाकाल की नगरी प्रलय प्रहार से भी मुक्त है। पीएम ने कहा कि यहां काल की रेखाएं महाकाल मिटा देते हैं। पीएम ने कहा कि यहां भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की थी। पीएम ने कहा कि शिवराज सरकार समर्पण के साथ सेवा में लगी रही। उज्जैन ने महाराजा विक्रमादित्य का प्रताप देखा है। यहां 24 देवियां हैं। 88 तीर्थ हैं। पीएम ने कहा कि उज्जैन के कण-कण में इतिहास है। इस मौके देश भर से आते हुए साधु संत महात्माओ का महाकाल कॉरिडोर पर साधु-संत भी आए  सभी संतों ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना कि गई एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन पीएम मोदी का काफिला कॉरिडोर पहुंचा।

राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी के साथ कॉरिडोर के पास पीएम मोदी हाथ जोड़कर सभी संतों एवं लोगों का अभिवादन स्वीकार इस दौरान वहां साधु-संतों मौजूद रहे जिसमें जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि महाराज, आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरी गिरी जी महाराज ,परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, अयोध्या के धर्मदास महाराज, जगतगुरु शंकराचार्य श्री वासुदेवानंद सरस्वती महाराज।,

आचार्य महामंडलेश्वर विशोका नंद भारती महाराज, युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज। श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा, प्रसिद्ध प्रवचन कार संत सुधांशू महाराज,मोन तीर्थ गंगा घाट उज्जैन के प्रमुख सन्त सुमन भाई जी,बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज,जूना अखाड़े के सचिव महेश पूरी महाराज,श्रीमहन्त शेलेन्द्र गिरी महाराज,अग्नि आखाड़े के सचिव श्री महंत सोमेश्वरानन्द जी महाराज आदि संतों मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी साधु संत महात्माओ को माला पटका पहनाकर भव्य स्वागत कर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर गाजियाबाद श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायणगिरि जी महाराज ने बताया कि महाकाल लोक फेज-1 के उद्घाटन के बाद यहां भव्य नजारा नजर आया है। बताया जा रहा है कि अब यहां आने वाले सैलानियों को मंदिर की भव्यता का एक अलग ही आनंद मिलेगा। सैलानियों को यहां विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी। कॉरिडोर में शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, प्रवचन हॉल, नूतन स्कूल परिसर, गणेश विद्यालय परिसर, रूद्रसागर तट विकास, अर्ध पथ क्षेत्र, धर्मशाला और पार्किंग सर्विसेस भी तैयार किया जा रहा है। ऐसे में दर्शालुओं को दर्शन करने और कॉरिडोर घूमने के दौरान भव्य अनुभव होने वाला है। उज्जैन में सैकड़ों भक्तगण श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने आयेंगे।


एस आर सुथारमीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद

Add Your Comment