Back to all Post

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने भगवान दूधेश्वर की पूजा अर्चना की- मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात की



कांवड़ मेले से पहले मंदिर में सभी व्यवस्थाएं पूरी कर लेने के निर्देश दिए 12 जुलाई को अधिकारियों के साथ मंदिर का निरीक्षण करेंगे राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप
गाजियाबादः-

प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने गुरूवार को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर का निरीक्षण कर कांवड़ियों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी निर्देश हैं कि कांवड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्घ कराई जाएं और उन्हें कोई भी परेशानी ना हो।

मंदिर के मीडिया प्रभारी एस आर सुथार ने बताया कि प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक किया। इसके बाद मंदिर का निरीक्षण कर उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात की। श्रीमहंत नारायण गिरि ने उन्हें बताया कि नगर निगम के नलकूप फेल हो जाने से सावन मास, सावन सोमवार व सावन शिवरात्रि पर मंदिर में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पानी की किल्लत का सामना करना पडेगा। कई स्थानों पर सडकों के टूटा होने व मंदिर के आसपास गंदगी होने से भी कांवड़ियों को परेशानी होगी।

इस पर प्रदेश के राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर व नगर आयुक्त को फोन कर मंदिर में पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था, सडकों को ठीक करने व सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। अतः कांवड़ मेले से पहले सभी व्यवस्थाएं पूरी की जाएं। मंदिर में कांवड़ मेला 14 जुलाई से 16 अअगस्त तक चलेगा। 12 जुलाई को वे अधिकारियों के साथ मंदिर का पुनः निरीक्षण करेंगे और यह देखेंगे कि व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं रह गई है।

Add Your Comment