Back to all Post

ध्यान योग केंद्र सिद्ध बाबा मौज गिरि का स्थान जूना अखाड़ा यमुना तट प्रयागराज उत्तर प्रदेश में-कुंभ मेले को लेकर संतों ने मेला अधिकारी से मुलाकात की

प्रयागराजः
विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला वर्ष 2025 में प्रयागराज में होगा। मेले को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। कुंभ मेले पर चर्चा करने के लिए देश भर से आए संत शनिवार को जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि के नेतृत्व में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद से मेला कार्यालय में मिले। मेला अधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी संतों का स्वागत-अभिनंदन किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से उन्हें एक पत्र दिया गया जिसमें कुंभ मेले के लिए बनने वाले पुलों व मार्गों का नाम देवी-देवताओं, शंकराचार्यो, गुरूमूर्तियों व संतों के नाम पर रखने की मांग की गई।

संतों ने कहा कि तैयारी ऐसी हो कि कुंभ मेले में आने वाले संतों को ही नहीं किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज, श्रीमहंत हरि गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, जूना अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत प्रेम भारती महाराज, चार मणि के अध्यक्ष श्रीमहंत मोहन भारती, श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, थानापति मुन्ना गिरि महाराज, वेणी माधव के महामंडलेश्वर वैभव गिरि महाराज, स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment