Back to all Post

सोमवती अमावस्या दूसरा शाही स्नान कुंभ मेला हरिद्वार उत्तराखंड में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा 2021

हर साल सोमवती अमावस्या सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या के दिन मनाई जाती है। चैत्र अमावस्या के रूप में भी इसे जाना जाता है। यह हिंदूओं के लिए बेहद शुभ दिन माना जाता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, यह चैत्र के महीने में आती है। हालांकि, इस वर्ष अमावस्या 11 अप्रैल, रविवार से शुरू होकर 12 अप्रैल, सोमवार तक चलेगी। इस दिन भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करते हैं। इस दिन शांतिपूर्ण जीवन के लिए देवताओं को प्रसन्न करने के लिए उपवास किया जाता है।

शाही स्नान की शोभायात्रा का विहंगम दृश्य:-

श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के शाही स्नान की शोभायात्रा का विहंगम दृश्य |शाही स्नान हेतु शोभायात्रा में रथों पर श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर यति सम्राट अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज व जूना अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज, माता कामाख्या असम के पीठाधीश्वर जगद्गुरू पंचानन्द गिरी जी महाराज सहित सैकड़ो महामण्डलेश्वर, जूना अखाड़ा के संरक्षक एवम् अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अन्तर्राष्ट्रीय महामन्त्री स्वामी हरि गिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा के सभापति/अध्यक्ष स्वामी प्रेम गिरि जी महाराज, जूना अखाड़ा के उपाध्यक्ष स्वामी विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज, जूना अखाड़ा के प्रवक्ता स्वामी नारायण गिरि जी महाराज के विराजमान होने के साथ शोभायात्रा के आगे-आगे जूना अखाड़ा के लगभग पचास हजार नागा सैनिक चल रहे थे | पूरे रास्ते शोभायात्रा पर हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा होती रही | सभी ने हर की पैड़ी में दिव्य स्नान किया | पूज्य शंकराचार्य भगवान ने इस अवसर पर मां गंगा से राष्ट्र के समृद्धि की कामना की |प्रेषक:- स्वामी बृजभूषणानन्द जी महाराज निजी सचिव

सोमवती अमावस्या दूसरा शाही स्नान कुंभ मेला हरिद्वार दर्शन करें:-

Add Your Comment