Back to all Post

श्री राम मंदिर अयोध्या में भगवान श्रीरामजी की प्रतिष्ठा का महोत्सव संस्कृति चेतना जाग्रति-21 मार्च 2023 से 15 जनवरी 2024

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर है. राम मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है अब बस इंतजार है तो रामलला की मूर्ति लगने का तो ऐसे में सबके मन में ये सवाल है कि आखिर कब भक्तों को मंदिर के अंदर भगवान श्री राम के दर्शन होंगे,मंदिर के पहले चरण का निर्माण दिसंबर 2023 की तय समय सीमा पर पूरा हो जाएगा।पहले चरण में मंदिर का गर्भगृह भी शामिल है, जिसमें रामलला विराजमान होंगे।

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि मंदिर पर जनवरी 2024 के तीसरे सप्ताह में भगवान रामलला को मूल गर्भगृह में स्थापित करेंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी ने यह अहम जानकारी दी है. 

यूपी सरकार इस बार चैत्र नवरात्रि पर पूरे प्रदेश में विशेष पूजा-पाठ कराएगी।:-

चैत्र नवरात्रि 22 से 30 मार्च तक पड़ रहा है। 29 और 30 मार्च को अष्टमी और रामनवमी पर मंदिरों में श्री रामचरितमानस का पाठ होगा। मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा होगी। देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन, देवी जागरण, श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दू नववर्ष:-

आमतौर पर विश्वभर में 1 जनवरी को नए साल के रूप में मनाया जाता है। लेकिन हिन्दू ज्योतिष पद्धति के अनुसार हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। साथ ही इस विशेष दिन पर मां भगवती के उपासना के लिए समर्पित चैत्र नवरात्रि का भी शुभारंभ हो जाता है। बता दें कि इस वर्ष हिन्दू नववर्ष 22 मार्च 2023, बुधवार से शुरू होगा। इस दिन से नवसंवत्सर 2080 प्रारंभ हो जाएगा।

Add Your Comment